sapna choudhary dance : Sapna Choudhary ने स्टेज पर चढ़ कर मचा दी ग़दर अब वायरल हो रहा उनका ये गाना

Advertisement
WhatsappClick
TelegramClick

sapna choudhary dance : हरियाणवी डांसिंग और सिंगिंग क्वीन कही जाने वाली सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के देश दुनिया में बहुत सारे फैंस है । उनका जब भी कोई नया म्यूजिक या डांस वीडियो आता हैं तो वह तुरंत सोशल मीडिया में वायरल होने लगता है I इस समय उनका एक पुराना डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल हो गया है जिसे उनके फैंस देखने के बाद दीवाने हो रहे हैं।

Sapna Choudhary का डांस देख लोग हो गए बेकाबू, भीड़ ने मचा दिया बवाल वीडियो जिसने देखा हो गया बेहाल
Akshara Monalisa Viral Video : अक्षरा और मोनालिसा ने पवन सिंह संग मचाया धमाल Youtube वीडियो हो रहा है वायरल

Advertisement

हरियाणवी डांसिंग क्वीन कही जाने वाली सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने यूट्यूब चैनल सपना एंटरटेनमेंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सपना अपने एक हिट गाने ‘लेग्या नलका पाड़ सनीदेवाल’ पर डांस कर रही हैं। ‘लेग्या नलका पाड़ सनीदेवाल’ गाना Ruchika Jangid & Vinu Gaur द्वारा गया गया है । गाने में सपना चौधरी ने सफ़ेद रंग का पटियाला सूट पहना हुआ है।

सपना चौधरी अपनी शादी हो जाने के बाद भी उसी जोश और जूनून के साथ डांस करती हैं। सपना का यह नया वीडियो 3 मई 2023 को शेयर किया गया था। यूट्यूब पर वीडियो को अभी तक 313,885 बार देखा जा चुका है। सपना चौधरी हर समय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर वह अपने फैन्स के लिए यूट्यूब पर वीडियो भी शेयर करती रहती हैं।

सपना डांस के प्रति लोगों की ऐसी दीवानगी जिसके कारण सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं। इन दिनों सपना ने अपने इस डांस वीडियो से इंटरनेट पर तूफान ला रखी है। सपना चौधरी बिग बॉस 11, लाडो ‘वीरपुर की मर्दानी’ और ‘ना आना इस देश लाडो’ सहित कई टेलीविजन शो में काम कर चुकी हैं।

सपना (Sapna Choudhary) को यह लोकप्रियता उस समय मिली जब उनका एक हरियाणवी डांस वीडियो “सॉलिड बॉडी रै” देशभर में हिट हो गया था। सपना चौधरी बॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुकी है। उन्होंने वीरे दी वेडिंग के हट जा ताऊ गाने में अपने डांस दे लोगो को घायल किया था । सपना के गाने जैसे – तेरी आख्या का यो काजल और गजबन: चूंदड़ी जयपुर की आज भी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले गानों में से हैं।

“Nirahua -Sanchita kiss Video : Nirahua ने Amrapali को छोड़, बीच सड़क पर किया बार – बार Kiss, मचा दिया कोहराम”

Bhojpuri Video Song : बेडरूम का दरवाजा बंद करके Madhu Sharma संग रोमांस करते दिखें Nirahua, वीडियो देख मच गया भूचाल

Advertisement

Leave a comment