Nirahua -Akshara Singh Romantic Bhojpuri Song : Akshara Singh को अपनी बाहों में लेकर मजे करते दिखें Nirahua, वीडियो ने सोशल मीडिया में मचा दिया धमाल

Advertisement
WhatsappClick
TelegramClick

Nirahua-Kajal Raghwani Romance : Kajal Raghwani और Nirahua का यूट्यूब पर वीडियो देख मचा कोहराम
Akshara Monalisa Viral Video : अक्षरा और मोनालिसा ने पवन सिंह संग मचाया धमाल Youtube वीडियो हो रहा है वायरल

Nirahua -Akshara Singh Romantic Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार निरहुआ (Nirahua) लंबे वक्त से भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक्टिंग से डंका बजा रहे हैं। इन दिनों निरहुआ भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ राजनीति में भी काफी सक्रिय दिख रहे है। निरहुआ को भोजपुरिया जनता खूब पसंद करते है। वहीं अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भी किसी से पीछे नहीं है इन्होने अपनी एक्टिंग के साथ साथ सिंगिंग से भी लोगों को अपनी और प्रभावित किया है।

Advertisement

निरहुआ के चाहने वाले उनके गानों (Nirahua Songs) को खूब सुनते है और उनके नए गाने का इंतजार करते रहते है, ऐसे में निरहुआ का एक गाना अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ रोमांस करते वायरल हो रहा है जिसे लोगों द्वारा खुब पसंद किया जा रहा है रहे

इस वायरल हो रहे भोजपुरी गाने के बोल ‘लईकी हाऊ की परी ‘ (Laiki hau ki pari) है। सोशल मीडिया पर निरहुआ और अक्षरा सिंह का यह गाना सबकी नजरो को अपनी और खींच ली हैं लोग इसे देखे बिना रह नहीं रहे पा रहे है । ये गाना फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ का है। आप इस सॉन्ग को SRK Music पर रिलीज किया गया है जिसे आप आराम से देख सकते है।

WhatsappClick
TelegramClick

निरहुआ और अक्षरा सिंह की केमिस्ट्री उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है। वीडियो में अक्षरा सिंह अपनी जहरीली अदाओं का जादू चला रही हैं तो वहीं निरहुआ भी अक्षरा सिंह के आगे पीछे डोलते दिखाई दे रहे हैं। अभी तक इस गाने को 42k बार देखा जा चुका है, जिसे दर्शकों ने अपना खूब प्यार दिया है। वहीं दर्शक इस गाने खूब like कर रहे हैं। इस गाने पर चाहने वालों की गिनती रुकने का नाम हुई नहीं ले रही है लगातार बढ़ती ही जा रही है। ये फिल्म पारिवारिक और मनोरंजन के तौर पर काफी बेहतरीन है, जिसे आप देख सकते है।

इस फिल्म की कहानी में निरहुआ साइंटिस्ट बने हुए लोगो के सामने है, और अक्षरा उनकी पत्नी का रोल अदा कर रही है। इन दोनों कलाकारों के अलावा और भी कई लोग इस फिल्म में अहम भूमिका में रोल निभा रहे हैं। मूवी के साथ -साथ इसके सारे गाने भी हिट है और लोग बड़े ही रुचि के साथ सुनते भी है।

Advertisement

Leave a comment