Madhya Pradesh Hindi Granth Academy Books PDF

Advertisement

Hindi Granth Academy Books PDF Download

दोस्तों आप  Hindi Granth Academy Books PDF Download करना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को अंत पढ़ें क्योंकि हम आपको यहां पर Hindi Granth Academy Books के बारे में जानकारी देने वाले है

Hindi Granth Academy Books

Book NameMadhya Pradesh
Author/PublisherHindi Granth Academy
LanguageHindi
No of Pages527 Pages
PDF Size7.36 MB
File TypePDF (Downloadable)

About Hindi Granth Academy Books PDF

Hindi Granth Academy Books की उपयोगिता को अक्षुण्य बनाए रखने के उद्देश्य से इसका संशोधित एवं परिवर्धित इक्कीसवाँ संस्करण प्रस्तुत करते हुए मुझे हर्ष हो रहा है कि विद्यार्थियों में इसकी चाहत बनी हुई है और मेरी मेहनत सार्थक है। इसीलिए इस संस्करण में भी इसकी उपयोगिता बढ़ाने के हर सम्भव प्रयास किए गए हैं। राज्य पुनर्गठन के बाद मध्यप्रदेश का नया रूप बना। अस्तु नवीन राज्य की भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक दशा के क्षेत्रीय स्वरूप एवं उनकी सामयिक प्रवृत्ति प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है। Hindi Granth Academy जहाँ सम्भव हुआ है स्वतंत्रता के बाद से अब तक के उतार-चढ़ाव को देखने का प्रयास किया गया है। इस अवधि में संसाधन दोहन की गति तेज हुई है। खनिज दोहन बढ़ा, उद्योगों की स्थिति सुदृढ हुई, ऊर्जा के अक्षुण्य खोतों के विकास पर जोर दिया गया. जल का विविध रूपों में उपयोग दिखने लगा और भूमिजल के अति दोहन से उत्पन्न समस्याएँ उत्पन्न होने लगी हैं। वन जैसे नव्य संसाधनों के प्रबंधन की आवश्यकता तीव्र होने लगी है। इन प्रवृत्तियों को अनुरेखित करने की कोशिश की गई है।

Advertisement

इस अवधि में राज्य के विकास हेतु बहुआयामी प्रयास किए गए हैं और राज्य विकास के सोपानों पर आगे बढ़ा है। राज्य में संसाधनों के दोहन और विभिन्न सेक्टरों में उत्पादन की वृद्धि से आगे सारे प्रयास मानव विकास पर केन्द्रित हो गए हैं। अस्तु मानव विकास के मुख्य आयामों स्वास्थ्य, शिक्षा और आय में हुई प्रगति को इस पुस्तक में समाहित किया गया है। स्वास्थ्य एवं शिक्षा संस्थानों की संख्या में वृद्धि के साथ अन्य अधोसंरचना में काफी विकास हुआ है। सड़कों का विस्तार एवं उनकी गुणवत्ता में सुधार हुआ है। फलतः लोगों की पहुंच सुगम हुई है जिसका प्रभाव समाज और अर्थव्यवस्था पर पड़ना स्वाभाविक है।

Downlod PDF Hindi Granth Academy Books

राज्य में जनसंख्या के वितरण एवं बढ़ने की गति के क्षेत्रीय स्वरूप उसके कारणों तथा नियंत्रण के लिए किए गए प्रयत्नों की प्रभाविता का विश्लेषण वर्तमान संस्करण में किया गया है। जनसंख्या के भौतिक, आर्थिक एवं सामाजिक लक्षणों की विशेष चर्चा की गई है। नवीनतम सूचनाओं के आधार पर अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों की भौतिक, आर्थिक तथा सांस्कृतिक लक्षणों के साथ उनके विकास के लिए किए गए प्रयत्नों का विस्तार से चर्चा की गई है। उनके विकास के नए आयामों को भी रेखांकित किया गया है।

आर्थिक क्षेत्र में भी राज्य की नई तस्वीर उभरी है। कृषि में विभिन्न निवेशों और सिंचाई का उपयोग बढ़ा है, साथ ही गहन कृषि और इसके व्यापारीकरण में वृद्धि हुई है जिससे  कृषि की संरचना में परिवर्तन हो रहा है। फलतः मंडियों में आवक बढ़ा है। औद्योगिक दशा में भी परिवर्तन आया है और साफ्टवेयर उद्योग तेजी से उभरने लगा है। राज्य में पर्यटन उद्योग तेजी से विकसित हुआ है जिसे इस संस्करण में एक नए अध्याय के रूप में जोड़ा गया है।

 अस्तु पूर्व संस्करणों की भाँति इस संस्करण में भी राज्य के भौगोलिक आधार के साथ साथ विकास के आयामों की जानकारी बढ़ाई गई है, जिससे यह विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बनी रहे।

Hindi Granth Academy Geo. Book PDF

  1. भूवैज्ञानिक संरचना
  2. भौतिक स्वरूप तथा अपवाह
  3. जलवायु
  4. मिट्टियाँ
  5. वनस्पति एवं वन
  6. जल संसाधन एवं सिंचाई
  7. खनिज संसाधन
  8. शक्ति के साधन एवं ईंधन
  9. जनसंख्या : वितरण, वृद्धि एवं लक्षण
  10. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति
  11. राज्य के प्रमुख महानगर
  12. शिक्षा स्वास्थ्य एवं मानव विकास
  13. कृषि तथा पशुपालन
  14. निर्माण उद्योग
  15. यातायात के साधन
  16. पर्यटन उद्योग
  17. भौगोलिक प्रदेश

लेखकाधीन

प्रादेशिक भाषाओं में विश्वविद्यालय स्तरीय ग्रन्थों के निर्माण की, भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (शिक्षा विभाग) की केन्द्र प्रवर्तित योजनान्तर्गत, मध्यप्रदेश Hindi Granth Academy, भोपाल द्वारा प्रकाशित ।

प्रकाशक:

Hindi Granth Academy रवीन्द्रनाथ टैगोर मार्ग, बानगंगा, भोपाल (म.प्र.) 462003 दूरभाष (0755) 2553084, 2762123

संस्करण – बीसवां (संशोधित परिवर्तन) 2023

कंपोजिंग अक्षर ग्राफिक्स, भोपाल,

ग्राफिक आर्टस, भोपाल, मो.

Advertisement

Leave a comment