GT Vs DC Dream 11 Team, Match Prediction, Playing 11

Advertisement

GT Vs DC Dream 11 Team :  इंडियन प्रीमियर लीग कि पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस का मुकाबला 4 अप्रैल 2023 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ (GT Vs DC) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें अरुण जेटली स्टेडियम में अभी तक कुल 78 मैच खेले गए हैं जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 मैच जीते हैं और दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 41 में जीते हैं। गुजरात टाइटन और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पिछले साल हुए मैच में गुजरात टाइटंस में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से मात थी।

GT Vs DC Dream 11 Team Today

गुजरात की टीम Top, Middle, और Lower ऑर्डर में इस साल भी मजबुत दिख रही है। अगर गुजरात पहले बल्लेबाजी करने आती है तो वह दिल्ली कैपिटल को 160-170 रनों के लक्ष्य दे सकती है क्योंकि स्टेडियम बड़ा है और ओउटफिल्ट तेज होनी की बजह से गेंदबाजी में समस्या आ सकती है। 

Advertisement

इस लेख में हम दोनों टीमो के पिछले प्रदर्शन मैच ओवरव्यू GT Vs DC Playing 11, Pitch Report तथा Best GT Vs DC Dream 11 Team के बारे में बात करेंगे।

GT Vs DC Dream 11 Team Prediction : 

दिल्ली कैपिटल्स के बीच 4 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में IPL 2023 का सातवां मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहले एक मुकाबला हो चुका है जिसमें गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल को 14 रनों से हराया था। 

दोनों टीमें IPL 2023 की शुरुआत धमाकेदार तरीके से करना चाहेंगे और मैच में अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाना चाहेंगी। गुजरात टाइटंस के पास शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा की जोड़ी है जो दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजो  के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं ।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के पास भी IPL की सबसे खतरनाक ओपनिंग डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शाह की जोड़ी  है, दोनों बल्लेबाज आक्रमक पारी के लिए पहचाने जाते हैं दोनों गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकते हैं।

GT VS DC Past Match Performance

गुजरात टाइटन IPL का हिस्सा पिछले साल ही बनी और उसी साल IPLका फाइनल भी अपने नाम किया। 

गुजरात टाइटंस का आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ हुआ जिसमें शुभमन गिल ने चार बार की चैंपियन टीम CSK के खिलाफ 36 गेंदों में 63 रन की पारी खेली वही ऑलराउंडर राशिद खान ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी प्रदर्शन दिखाकर मैच को गुजरात के नाम किया । चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने मोहम्मद समी, युसूफ और राशिद खान के खाते में दो-दो विकेट लिए थे और गुजरात टाइटंस में 5 विकेट से चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया था।

वही दिल्ली कैपिटल्स की IPL 2023 की शुरुआत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रही दिल्ली कैपिटल को पिछले मैच में  लखनऊ सुपरजाइंट्स से 50 रन से हार का सामना करना पड़ा था

GT Vs DC Playing 11 

S. No.Gujarat TitansDelhi Capitals
1.Hardik Pandya (C)David Warner (C)
2.Wriddhiman SahaPrithvi Shaw
3.Shubman GillSarfaraz Khan
4.David MillerRoman Powrell
5.Vijay ShankarMitchell Marsh
6.Rahul TewatiaAkshar Patel
7.Rashid KhanLalit Yadav
8.Alzaari JosephKhaleel Ahmed
9.Mohammed ShamiKL Yadav
10.Yash DayalAnrich Nortje
11.Chetan Sakariya

GT Vs DC Pitch Report

भारत के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम में से एक दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम जिसे पहले फिरोज शाह स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। इस स्टेडियम में 48000 लोगों के बैठने की क्षमता है दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है तथा गेंदबाजों के लिए यह पिच अभी तक घातक साबित हुई है।

अरुण जेटली स्टेडियम में अभी तक 78 आईपीएल मैच हो चुके हैं जिसमें से 35 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम तथा 41 मैच दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं इस स्टेडियम का अधिकतम स्कोर 231 रन था तथा सबसे न्यूनतम स्कोर 66 रन बनाया गया है क्योंकि दिल्ली कैपिटल ने बनाया था। 

GT vs DC Probable Playing XIs

DC Playing 11 : Sarfaraz Khan (wk), Prithvi Shaw, Rovman Powell,David Warner (Captain), MR Marsh, Axar Patel, Lalit Yadav, KK Ahmed, KL Yadav, A Nortje, Chetan Sakariya

GT Playing 11: Shubman Gill, D. Miller, Hardik Pandya (Captain), Vijay Shankar, R Tewatia, Wriddhiman Saha (wk), Rashid Khan, Alzarri Joseph, J Little, M Shami, Yash Dayal

GT Vs DC Dream 11 Team

 TEAM 1 

Wicketkeeper – Wriddhiman saha

Batsman: Shubhman gill.(C), David Warner, Mitchell Marsh And David Miller 

Allrounder : Hardik Pandya (VC), Akshar Patel

Bowlers : Mohammad Shami, Rashid Khan, Khalee Ahmed, Anrich Nortje , Kuldeep Yadav

TEAM 2

Wicketkeeper Wriddhiman saha

Batsman – Shubhman Gill, David Warner, Prithvi Shaw, Sai Sudharshan

All-rounder- Mitchell Marsh (VC), Hardik Pandya (C) , Axar Patel

Bowlers – Rashid Khan, Mohammad Shami, Alzaari Joseph 

Advertisement

Leave a comment