36 लाख का पैकेज छोड़ा, UPSC निकाला, रोबिन की कहानी वायरल !

Advertisement

UPSC Success Story – कुछ दिन पहले यूपीएससी 2022 का रिजल्ट आया है जिसमें बहुत से उम्मीदवारों को सफलता मिली है रिजल्ट आने के बाद अब उन सभी युवाओं की सफलता की कहानी लोगों के सामने आ रही है जो सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफल हुए हैं उन्हीं में से एक हैं रोबिन बंसल जिसकी कहानी हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे

रोबिन ने यूपीएससी की परीक्षा में वर्ष 2022 में 135 की रैंक हासिल की है और खास बात यह है कि इसके लिए रोबिन बंसल ने 3600000 पैकेज की नौकरी को ठुकरा दिया. रोबिन ने यूपीएससी मैं जाने का ठान लिया था जिसका परिणाम आज लोगों के सामने है दोस्तों रोबिन बंसल मूल रूप से पंजाब के लहरागागा से है।

Advertisement

आपको बता दें जब यूपीएससी 2022 का परिणाम घोषित हुआ तब रोबिन बंसल ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की तो उनको बधाइयां देने वालों की भीड़ लगी थी. लेकिन उन्हें या सफलता ऐसे ही नहीं मिली थी. आपको बता दें प्रवीण बंसल ने पिछले तीन परीक्षाओं में असफल हुए

चौथे प्रयास में हुए सफल

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफल रोमिन बंसल ने कई चुनौतियों का सामना किया तब जाकर उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की। उनकी लगन और रंग लाई और उन्होंने देश भर में अपनी 135वीं रैंक हासिल की।

पिछले सप्ताह जब यूपीएससी परीक्षा परिणाम 2022 घोषित हुआ पवन के घर में खुशी का माहौल था रोबिन को उनकी असाधारण उपलब्धि पर उनके दोस्तों और शुभचिंतकों ने बधाइयां दी।

आईआईटी से आईपीएस तक

सिविल सेवा में कैरियर बनाने के लिए रोबिन बंसल पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित थे यही कारण है कि उन्होंने आईटीआई दिल्ली के 3600000 रुपए की नौकरी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

Advertisement

Leave a comment