प्रस्तावना का महत्त्व एवं उपयोगिता – Importance and utility of introduction

Advertisement

प्रस्तावना का महत्त्व एवं उपयोगिता – Importance and utility of introduction

सीमित सरकार Limited Government

Advertisement

सरकार के तीनों अंगों कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका का एक दूसरे के क्षेत्र में हस्तक्षेप न होना।

बंधुता   Fraternity

बंधुता का अर्थ है- सभी नागरिकों के बीच एक होने के भाव को जागृत करना एवं भाईचारे का विकास करना

यह लोकतंत्र की सफलता हेतु परम आवश्यक है ।

संविधान में एकल नागरिकता एवं मूल कर्त्तव्यों के माध्यम से बंधुता की भावना को प्रोत्साहित किया गया है

मूल अधिकार Fundamental Rights

मूल अधिकार संविधान में उल्लिखित वे अधिकार हैं, जो व्यक्ति के भौतिक (सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक) व नैतिक(आध्यात्मिक/धार्मिक) विकास हेतु आवश्यक हैं।

संघवाद Federalism

संघवाद सरकार को वह रूप है, जिसमें शक्ति का विभाजन आंशिक रूप से केंद्र सरकार और क्षेत्रीय अथवा राज्य सरकारों के मध्य होता है।

आपात उपबंध के उद्देश्य OBJECTIVES OF EMERGENCY PROVISION

देश की संप्रभुता , एकता, अखंडता को रखना बनाए

लोकतांत्रिक-राजनैतिक व्यवस्था को यथावत् सुरक्षित बनाए रखना है।

ग्राम न्यायालय  Gram Nyayalaya

ग्राम न्यायालय अधिनियम, 2008 के तहत् ग्राम न्यायालय की स्थापना नागरिकों को उनके दरवाजे पर न्याय उपलब्ध कराने के लिए की गई है।

राजनीतिक दल Political parties

राजनीतिक दल का अभिप्राय लोगों को ऐसे संगठित समूह से है, जो समान नीतिगत प्राथमिकताओं तथा कार्यक्रमों से प्रतिबद्ध हो ।

ये राजनीतिक शक्ति प्राप्त करने तथा उसे अपने पास बनाए रखने की दिशा में प्रयासरत होते हैं।

ये लोकतंत्र का आधार एवं आत्मा हैं ।

स्थानीय स्वशासन Local Self-Government

स्थानीय स्वशासन का अर्थ है, पूर्ण राज्य की अपेक्षा एक अन्दरूनी प्रतिविम्व एवं छोटे क्षेत्र में निर्णय लेने तथा उनको लागू करने वाली सत्ता ।

स्थानीय स्वशासन से आशय स्थानीय स्तर की उन संस्थाओं से है जो स्थानीय जनता द्वारा चुनी जाती है तथा जिन्हें राष्ट्रीय एवं प्रांतीय सरकार के अधीन स्थानीय आवश्यकताओं की पूर्ति एवं विकास के लिए अधिकार एवं दायित्व प्राप्त होते हैं ।

संवैधानिक निकाय Constitutional Bodies

भारतीय संविधान में विभिन्न अनुच्छेदों के तहत् जिन निकायों का उल्लेख हैं, उन्हें संवैधानिक , निकाय माना जाता है ।

इन निकायों की सीधे संविधान से शक्ति प्राप्त होती है ।

कापार्ट CAPART

कम्पार्ट शब्द का पूरा नाम – लोक कार्यक्रम एवं -ग्रामीण प्रौद्योगिकी विकास परिषद् है।

इसकी स्थापना वर्ष 1986 में हुई।

यह एनजीओ पर नियंत्रण करने वाली सबसे महत्त्वपूर्ण संस्था है।

यह ग्रामीण विकास में कार्यरत गैर सरकारी संगठनों का पंजीयन करती है और उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाती है।

यह फर्जी तरीके से सरकारी धन का दुरूपयोग करने वाले एनजीओ की पहचान करती है।

अन्त्योदय Antyodaya

अन्त्योदय का सामान्य अर्थ है समाज के सबसे निचली पंक्ति के व्यक्ति तक आर्थिक विकास का पहुंचना ।’

एकात्म मानवदर्शन के अंत्योदय आयाम के लिये दीनदयाल जी ने भारतीयकरण, आर्थिक लोकतंत्र की स्थापना, सत्ता एवं वित्त के विकेन्द्रीकरण तथा यंत्र योजित नहीं वरन् मानव योजित व्यवस्था के निर्माण का विनम्र आग्रह किया।

सर्वोदय से क्या तात्पर्य है ?What is meant by Sarvodaya ? 

गांधी जी के अनुसार सभी व्यक्तियों को नैतिक, बौद्धिक तथा आध्यात्मिक विकास के लिए अवसर प्रदान करना ही सर्वोदय है।

कौटिल्य ने रोजगार के तीन साधनों का उल्लेख किया है ? Kautilya has mentioned three means of employment?

कृषि, पशुपालन, व्यापार।

शक्ति क्या है ? What is Power

शक्ति व्यक्ति का वह प्रभाव है जिससे समाज में या राजनीति में उसकी सर्वोच्चता तथा संप्रभुता को स्वीकार किया जा सके जाता है।

लोक प्रबंधन क्या है ?  What is Public Management     

लोक प्रबंधन शासकीय नीति के विभिन्न पहलुओं का विकास, उन पर अमल एवं उनका अध्ययन है।

निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर 50 शब्दो मे लिखिए       

प्रस्तावना का महत्त्व एवं उपयोगिता – Importance and utility of introductiont    

  • यह संविधान के विस्तृत विवरण का संक्षिप्त स्वरूप है।
  • संविधान के निर्वचन में सहायक है। सरकार का मागदर्शन करती है।
  • इसके माध्यम से जनता सरकार के कार्यों की जांच परख करती है।
  • यह संविधान की नींव रखने वालों के सपनों और अभिलाषाओं का परिलक्षण करती है।
  • संविधान का उद्देश्य उजागर करती है।

भारतीय नागरिकों को प्राप्त अधिकार ?  Rights enjoyed by Indian citizens

  • नागरिक के विरूद्ध धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग, जन्म स्थान या इनमें से किसी के आधार पर कोई भेदभाव नहीं (अनुच्छेद 15 ) ।
  • लोक नियोजन में अवसर की समता (अनुच्छेद 16)1
  • अनुच्छेद 19 के तहत् स्वतंत्रताएँ ।
  • अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण (अनुच्छेद 29)1
  • राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, नियंत्रक व महालेखा परीक्षक, राज्यपाल, मुख्य न्यायाधीश, महान्यायवादी आदि बनने का अधिकार सिर्फ नागरिकों को प्राप्त हैं।
  • लोकसभा एवं राज्य विधानसभा में मत देने का अधिकार सिर्फ नागरिकों को प्राप्त है।

निजता का अधिकार ? – Right to privacy ? 

  • निजता का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत् जीवन के अधिकार और निजी स्वतंत्रता के अधिकार का मूलभूत हिस्सा है।
  • निजता का अधिकार स्वतंत्रता और सम्मान की गारण्टी देने वाले संविधान के अन्य मूल अधिकारों से भी मिलता है।
  • निजता किसी व्यक्ति की निजी स्वायत्तता की सुरक्षा करती है और जिन्दगी के हर अहम पहलू को अपने तरीके से तय करने की आजादी देती है।

मूल कर्त्तव्यों को प्रभावी बनाने के उपाय ?Measures to make the Fundamental Duties effective ?

  • मूल कर्त्तव्य दिवस घोषित किया जाए।
  • मूल कर्त्तव्यों को विद्यालयी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए, तथा अध्यापकों के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में भी लागू किया जाए।
  • मीडिया के माध्यम से मूल कर्त्तव्यों के संबंध में जागृति एवं चेतना का प्रसार किया जाए।
  • सार्वजनिक स्थलों पर मूल कर्त्तव्यों के लिखित बोर्ड या फ्लेक्स लगवाना चाहिए।

भारत में क्षेत्रीय दलों के उदय के कारण ?  Reasons for the rise of regional parties in India ?

  • सांस्कृतिक एवं नृजातीय बहुलता।
  • आर्थिक असमानता तथा क्षेत्रीय असंतुलन। ऐतिहासिक कारका सत्ताच्युत राजा-महाराजाओं तथा शक्तिहीन जमींदारों की स्वार्थपरकता ।
  • क्षेत्रीय आकांक्षाओं को संतुष्ट करने में राष्ट्रीय राजनीति की विफलता ।
  • भाषाई आधार ।
  • क्षेत्रीय नेताओं का करिश्माई नेतृत्व।
  • बड़े दलों की आंतरिक कलह और संघर्ष।

साम्प्रदायिकता को दूर करने के सुझाव? Tips to remove communalism ?     

  • एक समान नागरिक संहिता।
  • धार्मिक शिक्षण संस्थाओं पर रोक।
  • साम्प्रदायिक साहित्य पर प्रतिबंध।
  • साम्प्रदायिक संगठनों एवं दलों पर वैधानिक प्रतिबंध।
  • अल्पसंख्यकों को समान अवसर एवं सुविधाएँ।
  • पर्वो को प्रोत्साहन ।   

क्षेत्र पंचायत समिति के कार्य?  Functions of Kshetra Panchayat Samiti ?

  • ग्रामीण विकास हेतु योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन तथा मूल्यांकन।
  • बीज केंद्रों का संचालन, नियंत्रण एवं वितरण ।
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन।
  • ऋण की व्यवस्था कृषि कार्यों हेतु तथा कुटीर व लघु उद्योगों को प्रोत्साहन ।
  • शौचालयों का निर्माण।
  • गोबर गैस तथा निर्धूम चूल्हों का विकास।
  • कीटनाशक दवाओं का वितरण।

उच्च शिक्षा में सुधार हेतु सुझाव?  Suggestions for improving higher education ?

  • वैश्विक स्तर पर निर्धारित शिक्षक छात्र अनुपात को लागू किया जाना चाहिये।
  • विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को सिर्फ शिक्षण एवं शोध से जुड़ी जिम्मेदारियां ही दी जाएं।
  • “अखिल भारतीय शैक्षिक सेवा’ की शुरुआत की जानी चाहिये ताकि योग्य शिक्षकों का चयन किया जा सके।
  • विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता (ऑटोनोमी) बहाल रखी जाए। उच्च शिक्षा से जुड़े महत्त्वपूर्ण निर्णयों में शिक्षाविदों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए ।
  • शारीरिक अक्षमता।
  • आर्थिक निर्भरता ।
  • सुरक्षा की समस्या ।
  • शारीरिक अक्षमता के साथ-साथ गंभीर बीमारियाँ ।
  • एकाकीपन की समस्या ।
  • अंतः पीढ़ी अंतराल ।

विकास मे प्रशासन की भुमिका ?  role of administration in development ?

  1. विकास संबंधी नीतियों और लक्ष्यों का सूत्रीकरण करना।
  2. कार्यक्रम और परियोजना का प्रबंध करना।
  3. प्रशासनिक संगठन और प्रक्रिया का पुनर्गठन करना।
  4. विकास कार्यों मे जनता की सहभागिता प्राप्त करने का प्रयास।
  5. सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक संरचना की प्रगति करना।
  6. परिणामों का मूल्यांकन करना।
  7. आधुनिक वैज्ञानिक और तकनीकी साधनों का प्रयोग।
Advertisement

Leave a comment