प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी भागीरथ सिलावट, सादत खान एवं वंश गोपाल का संबंध निम्नलिखित में से किस स्थान से है ?
(A) भोपाल
(B) इन्दौर
(C) सागर
(D) होशंगाबाद
ans (B) इन्दौर
MPPSC Ans Key 2023 Download Official Ans Key
MPPSC Exam Cut off 2023 | MPPSC Cut Off 2023
निम्नलिखित में से किस जनजाति को आदर के साथ “खुटिया पटेल” के रूप में संबोधित किया जाता है ?
पुण्य भूमि भारत जिस पर जन्म लेने और इसकी माटी में बाल क्रीड़ा करने के लिए स्वयं ईश्वर ने कितनी ही बार अलग-अलग रुपों में जन्म लिया. देवतागणों ने इस भूमि का सुख भोगने के लिए सदियों की कड़ी तपस्या की है. उसी भारत भूमि के स्वाभिमान के लिए अलग-अलग कालखण्डों में कई महापुरुषों और आलौकिक पुण्य आत्माओं ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है. ऐसे ही एक महापुरुष, 1857 की क्रांति के बलिदानी, अमर शहीद भागीरथ सिलावट का आज शहादत दिवस है.
MPPSC Answer Key 2023 MPPSC Prelims Exam 2022
MPPSC Exam Cut off 2023 | MPPSC Cut Off 2023
बात उन दिनों की है जब मुट्ठी भर अंग्रेज करोड़ो हिंदुस्तानियों पर अत्याचार करते थे. भारत माता को गुलामी की बेड़ियों में बांध रखा था. उस दौर में कई मतवाले ऐसे भी थे, जिनके भीतर मां भारती की चरणवंदना आजादी के पुष्पहार से करने की भावना प्रगाढ़ता से प्रस्फुटित हो रही थीं.
इन्हीं क्रांतिकारियों में से एक थे मध्यप्रदेश के देपालपुर के 1857 की क्रांति समरांगण के स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद भागीरथ सिलावट, जिनका आज शहादत दिवस है. इस योध्दा की अंग्रेजों से कई बार मुठभेड़ हुई. जनजातीय परिवेश में पले बढ़े भगीरथ सिलावट उसी पिछड़ी जातियों में से एक जाति से आते थे, जिन पर आज उनके गौरवशाली इतिहास की रोशनी नहीं पड़ने से मिशनरियों भ्रंम और काली छाया में पड़ कर धर्मांतरण जैसे घृणित कार्य को भी सहजता से कर रहें है. कुछ परिस्थितियों में यह उनकी मजबूरी रही हो, वह अपवाद है. इनकी शौर्यगाथा आज के जनजातीय समाज में वक्त रहते पहुंच पाती तो शायद से दंश कम हो पाता.